टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल-10 में फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. लंबे टेस्ट सीजन के बाद आराम कर रहे अश्विन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें कभी-कभी भारतीय कप्तान विराट कोहली से डर लगता है.
अश्विन से पूछा गया कि वो विराट और धोनी के कप्तानी करने के तरीके को कैसे देखते हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि धोनी एक परिपक्व कप्तान हैं. जहां, तक विराट की बात है, को वो इस मामले में धोनी से काफी जुदा हैं. अश्विन ने कहा कि कोहली मैदान पर कोहली काफी आक्रमक रहते है.
कभी-कभी तो वो इतने आक्रामक होते हैं कि उन्हें भी कोहली से डर लगने लगता है. अश्विन ने कहा, “मैं सोच में पड़ जाता हूँ कि किसी फील्डर को हटाऊं या नहीं. हालांकि वो बतौर खिलाड़ी, कप्तान और व्यक्ति काफी आगे बढ़े हैं.”