असिस्टेंट ट्रेनी एवं अटेंडेंट के पदों पर भर्ती, 8वीं पास भी करे अप्लाय

Career

हाल ही में उत्तराखंड टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड  में असिस्टेंट ट्रेनी एवं अटेंडेंट के पदों के लिए वेकेंसी निकली है. अगर आप यहाँ नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है.

कुल पद : 08 

पद का नाम : जूनियर असिस्टेंट ट्रेनी एवं अटेंडेंट 

उम्मीदवार की योग्यता : 8 वीं / स्नातक डिग्री + हिंदी / इंग्लिश कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री

उम्मीदवार की आयु् : 18-30 साल की उम्र के बीच

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 मई 2017

चयन का प्रकार :  टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर

वेतन : 

जूनियर असिस्टेंट ट्रेनी : 11,500-3%-26,000 /- रुपये

अटेंडेंट : 8,700-3%-20,000 /- रुपये

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे