आखिर क्यों बैठते है ऑटो ड्राइवर्स एक साइड निकलकर

OMG!

हम सब ने ऑटो की सवारी तो की ही होगी. लेकिन क्या आप ने एक बात नोटिस की है कि ऑटो ड्राइवर कभी भी सीट के बीच में नहीं बैठते. वो हमेशा सीट के एक तरफ़ ही बैठते हैं. अब सवाल उठता है कि ऐसा क्यों? हमें पहले ये एक स्टाइल लगता था लेकिन अब इसका राज़ खुल चुका है. इसका जवाब जानने के लिए ऑटो ड्राइवर्स से ये सवाल किया. सवाल था कि आखिर क्यों हर ऑटो ड्राइवर सीट की एक तरफ़ ही बैठता है? इस सवाल के जवाब में एक नहीं, बल्कि 4 जवाब मिले और हर जवाब दूसरे से बिलकुल अलग था.

पहला जवाब: जब ऑटो वाले इसे चलाना सीखते हैं, तो इन्हें सीखाने वाला हमेशा इनके साथ बैठता है. इस कारण उन्हें इसकी आदत हो जाती है और वो अक्सर ड्राइविंग सीट की एक तरफ़ ही बैठ कर ऑटो चलाते हैं.
दूसरा जवाब: क्योंकि ऑटो का इंजन ड्राइविंग सीट के नीचे होता है. इस कारण सीट बीच में ज़्यादा गर्म हो जाती है. इससे बचने के लिए ऑटो वाले ड्राइविंग सीट के बीच में नहीं बैठते.
तीसरा जवाब: ड्राइविंग सीट पर अक्सर एक सवारी बैठी होती है. इस कारण ड्राइवर्स को एक तरफ़ बैठने की आदत डालनी पड़ती है.
चौथा जवाब: ऑटो एक ऐसी सवारी है जिसका एक्सीडेंट होना आम बात है. इसका डिज़ाइन ही कुछ ऐसा है. ड्राइवर एक तरफ़ इस लिए बैठते हैं ताकि दुर्घटना के वक़्त वो आसानी से इससे निकल पाएं.