आखिर छोटे कद की महिलाएं पुरुषों को क्यों आकर्षक लगती हैं ?

Lifestyle

आकर्षक दिखने के लिए इंसान का कद बेहद ही अहम् भूमिका अदा करता है लेकिन इस न्यूज़ को पढ़ने के बाद आपका ये मिथ टूट जाएगा. एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि पुरुषों को छोटे कद की महिलाएं बेहद आकर्षक लगती हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास की रिपोर्ट के अनुसार अपने बराबर या खुद से ज्यादा कद वाली लड़कियों के मुकाबले पुरुष उन महिलाओं के साथ ज्यादा भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस करते हैं, जिनका कद उनसे काफी कम होता है.

सीने तक पहुंचना
देखा जाता है कि छोटे कद की महिलाएं किसी भी पुरुष के सीने तक ही पहुंच पाती हैं. ऐसी अवस्था में उन्हें अपने पार्टनर को गले लगाते समय आराम महसूस होता है.

रोमांटिक नेचर की होती हैं
रिपोर्ट का मानना है कि छोटे कद की महिलाओं का नेचर ज्यादा रोमांटिक होता है. इस तरह कि महिलाएं अपने पार्टनर को ज्यादा खुश रखती हैं. साथ ही अपना प्यार जताने में कामयाब भी होती हैं.

होता है अच्छा फीगर
ब्रूनेल यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार लड़कों को ऐसी लड़कियां ज्यादा पसंद आती हैं, जिनका कद छोटा हो, पर पैर लंबे और फीगर अच्छा हो. रिपोर्ट के अनुसार ऐसी लड़कियों का दिमाग भी लंबी लड़कियों के मुकाबले तेज होता है.