देसी गर्ल अब पूरी तरह विदेशी रंग में रंग चुकी है। प्रियंका चोपड़ा अमरीका गई तो थीं टीवी शो क्वांटिको में काम करने, फिर हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में काम कर लिया और अब दो फिल्में और अपनी झोली में डाल ली हैं, जिसमें से एक की शूटिंग की कुछ रोचक तस्वीरें आई हैं।
प्रियंका की इस दूसरी हॉलीवुड फिल्म का नाम isn’t it romantic? है जिसकी शूटिंग न्यूयार्क में शुरू हो गई है और इस फिल्म में प्रियंका योग दूत बन कर लिआम हेम्सवर्थ और रिबेल विल्सन जैसे कलाकारों के साथ काम कर रही हैं।
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सबको चौंका दिया है। न्यूयार्क शहर की एक वास्तुकार नटाली की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में कैसे कैसे स्टंट होंगे ये अभी से पता चल रहा है।