फटाफट क्रिकेट का घरेलू अवतार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दसवां संस्करण आज से हैदराबाद में शुरू होने जा रहा है. पहला मैच गत वर्ष की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स चोटिल होने के कारण मैच में नहीं खेलेंगे. कोहली कंधे की चोट की वजह से बाहर हैं जबकि डिविलियर्स पीठ दर्द से उबर रहे हैं.
RCB को सलामी बल्लेबाज KL राहुल की कमी भी खलेगी जो चोट के कारण पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे. RCB के युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी बेंगलुरू में अभ्यास के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गये हैं और उनके भी पूरे सीजन से बाहर रहने की संभावना है. कोहली के पहले मैच के अलावा शुरू के कुछ मैचों में नहीं खेलने की संभावना है और इसलिए टीम ने शेन वॉटसन को अपना कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद की बात है तो वह पिछले साल के करिश्माई प्रदर्शन को दोहराने के लिए प्रतिबद्ध है. हैदराबाद के पास IPL के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक कप्तान डेविड वार्नर हैं. वार्नर के साथ शीर्ष क्रम में शिखर धवन जिम्मेदारी संभालेंगे. मध्यक्रम में सिक्सर किंग युवराज सिंह की उपस्थिति सनराइजर्स की बल्लेबाजी को मजबूती मिली है.