बॉलीवुड इंडस्ट्री में अनगिनत सिंगर है जो के बढ़े पैमाने पर संगीत के क्षेत्र में आज भी सफलता का स्वाद चख रहे है।जिसमे हमारे बॉलीवुड के चर्चित सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी शामिल है।अब सुनने में आ रहा है के आदित्य की दादी को उनकी शादी की फ़िक्र सताए जा रही है।
जी हाँ, सुनने में आया है की बॉलीवुड के अभिनेता-गायक आदित्य नारायण की दादी जिनकी उम्र है 95 साल व दादी मां ने कहा है की वह अपने पोते की शादी किसी अभिनेत्री के साथ में होते हुए देखना चाहती है।अभी फ़िलहाल आदित्य जो के कभी कभार हमे टीवी के सिंगिंग शो पर भी हमे दिखाई दे जाते है।
लेकिन फिलहाल अभी तो वह बच्चों के एक रिऐलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस सीजन 6’ को होस्ट कर रहे हैं।उनकी दादी बच्चो के इस सिंगिंग शो के ‘ग्रैंडमदर स्पेशल’ में भी आई थी।तब उन्होंने आदित्य के बारे में इस बात का उल्लेख किया.