आदित्य फूंक फूंक कर रख रहे है कदम 

Entertainment

बॉलीवुड में फिल्म एक्शन रिप्ले से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी फिल्मो के चुनाव को लेकर काफी ज्यादा सावधानिया बरत रहे है. ऐसे में उन्होंने अब नए निर्देशको के साथ में फिल्म करने से किनारा कर लिया है. दरअसल अपने करियर में अब तक आदित्य रॉय कपूर, एक्शन रिप्ले, गुजारिश, लन्दन ड्रीम्स, दावत ए इश्क और फितूर जैसी फ्लॉप फिल्मे कर चुके है.

Related image

वही उनकी फिल्म आशिकी 2 और ये जवानी है दीवानी ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. वही उनकी हालिया रिलीज फिल्म ओके जानू भी बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ही रही. ऐसे में अब और ज्यादा हिट फिल्मो की तलाश में लगे हुए आदित्य रॉय कपूर अब फिल्मो के चुनाव में सावधानी बरत रहे है और किसी भी नए निर्देशक के साथ काम न करने का मन बना चुके है.

आपको बता दे कि फिलहाल आदित्य रॉय कपूर के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक तो उनकी फिल्मे हिट नहीं हो रही है वही उनका नाम किसी न किसी विवाद से जुड़ जाता है. हाल ही में उनके फरहान अख्तर से विवाद होने की खबरे गरम थी.