आपके लिए आई 17572 पदों पर बम्पर नौकरी , जल्द करें अप्लाई

Career

आपके समक्ष  एक बेहतर जॉब का अवसर आया है. आपके लिए झारखण्ड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Jharkhand Staff Selection Commission – JSSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर के 17572 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस होने वाली भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए आप लिंक पर जाएं –

पदों का विवरण –
पद का नाम -कंबाइंड ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर
पदों की संख्या-17572 पद

भर्ती के लिए उचित शैक्षणिक योग्यता-
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से BA/B.Ed. होनी चाहिए.

वेतनमान-
इन पदों पर नियुक्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 9300- 34800/- (ग्रेड पे- 4600/-) वेतन प्रतिमाह दिए जायेंगे.

आवेदन शुल्क-
सामान्य (अनारक्षित)    460/- रूपये
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)    460/- रूपये
अनुसूचित जाति    115/- रूपये
अनुसूचित जनजाति    115/- रूपये

चयन प्रक्रिया-
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन-
झारखण्ड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट www.jssc.in पर लॉग-इन कर 31 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए लिंक – lhttp://www.jssc.in/Assistant%20Teacher%20Brochure.pdf