आपको सफलता से बहुत दूर ले जाती है यह चीजें

Career

सफलता पाना हर किसी का लक्ष्य होता हैं और इसी के लिए सब मेहनत भी करते हैं.लेकिन कुछ ऐसी बाते हैं जिनके सफलता में कही न कही रुकावट पैदा करती हैं.जानिए ऐसी कौन सी बाते हैं जो आपको सफलता से दूर कर सकती हैं:-

*) डर:-किसी भी तरह के डर से कभी भी कोई काम करने से नही रुके.जिस चीज़ का डर हो उसका सामना करें.किसी काम को करने से यदि आपको डर लगता हो तो उसे सही ढंग से मैनेज करके करे.

*)असफलता :-कभी भी असफल होने की बात सोच कर नही डरे, क्योकि सफलता प्राप्त करने के लिए असफलता को देखना भी ज़रूरी होता हैं और यह सफलता का ज़रूरी हिस्सा भी हैं.

*) भूलना:-एक अच्छी वर्कशॉप जो की प्रेरणात्मक हैं उसे सुनने के बाद हम दुनिया को बदलने की सोच अपने मन में बनाते हैं.लेकिन कुछ समय बाद जैसे ही हम अपने सामान्य जन जीवन में वापस आते हैं सब कुछ भूल जाते हैं.

*)भरोसा:- दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जो की किसी पर भरोसा नही करते. उनका मानना होता है कि नेतृत्व का प्रशिक्षण आपको सफलता से बहुत दूर ले जाती है यह चीजें और व्यक्तिगत विकास की बातें किसी काम कि नही होती हैं. ऐसे लोग हमेशा से ऐसे नही थे असफलता कि वजह से वे ऐसे हुए