आम आदमी की बात करने वाली आम आदमी पार्टी के जश्न में हजारों की थाली परोसे जाने पर भाजपा ने कड़े तेवर अपनाए हैं. दरअसल मामला केजरीवाल सरकार की पहली सालगिरह पर दी गई पार्टी का है. ये पार्टी केजरीवाल के घर पर 12 फरवरी 2016 को आयोजित की गई थी जिसमें AAP के विधायक, मंत्री, नेता और कई कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
अब इस पार्टी के खाने से जुड़ा एक बिल सामने आया है, जिसके मुताबिक पार्टी में परोसी गई हर थाली की कीमत 12 हजार रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है. 12 हजार रुपए की थाली पर शुंगलू कमेटी ने भी सवाल उठाए हैं. जश्न में पार्टी के विधायक, मंत्री और समर्थक शरीक हुए थे.
इस पार्टी का एक बिल सामने आया है जिसमें पार्टी में परोसी गई 30 थालियों के लिए 12 हजार 20 रुपए प्रति थाली के हिसाब से 3 लाख 60 हजार 600 रुपए चार्ज किए गए हैं. 36 हजार 60 रुपए के सर्विस चार्ज समेत कुल बिल तकरीबन 4 लाख का बना है.