प्रोस्टिट्यूशन को हमारे देश के साथ ही कई ऐसे देश है जहाँ अच्छी नजरो से नहीं देखा जाता है. इनके लिए हमारे समाज की ही नहीं बल्कि हमारी भी सोच अच्छी है और ना ही नज़रिया. लेकिन ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता है किज्यादातर वेश्याएं इस धंधे में अपनी मर्जी से नहीं आती है, इन्हें मानव तस्करी का शिकार बनाकर लाया जाता है.चलिए इनके इस धंधे में आने से जुडी कुछ और बातें बताते है आपको :-
- 5 फीसदी महिलाएं अपने माता पिता के कहने पर इस धंधे में आई.
- 14 फीसदी दोस्तों के चक्कर में पड़कर पैसा कमाने के लालच से.
- 23 फीसदी दलालों के चक्कर में फंसने से.
- 13 फीसदी अपने किसी रिश्तेदार के इस धंधे में होने की वजह से.
- 10 फीसदी प्यार में धोखा खाने के बाद या फि उन्हें शादी का झूठा झांसा देकर इस धंधे में धकेल दिया गया.
- 2 फीसदी अपने पति की सहमति से.
- बाकी अन्य कारणों से.