हमेशा कहते है कि जिंदगी 4 दिन की होती है और यह वक्त बहुत ही छोटा समय होता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप यह तो महसूस कर लेंगे कि एक सेकंड का टाइम भी छोटा नहीं होता. चलिए बताते है क्या होता है इस एक सेकड में:-
1. दुनिया में हर 1 सेकंड में 98 किलो खाना फेंका जाता है – अभी हाल ही में हावर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह पाया गया कि 92 फीसद अमेरिकी 40% खाना फेंक देते हैं क्योंकि वह एक्सपायरी डेट का होता है. इसी रिपोर्ट में यह भी बात साझा की गई की एक सेकंड में करीबन 98 किलो खाना फेंक दिया जाता है.
2. लिपिस्टिक एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है लेकिन आप यह बात जानकर हैरान हो जाएंगे कि एक सैकेंड में करीबन 60 लिपिस्टिक तैयार की जा सकती है जो कि भिन्न भिन्न कलर और क्वालिटी की होती है.
3. दुनिया में हर सेकंड में 6 बच्चे पैदा होते हैं वही 1 मिनट में करीबन 240 बच्चे पैदा होते हैं.
4. पूरे विश्व में बच्चे बार्बी डॉल्स के लिए बहुत उतावले रहते हैं लेकिन आपको बता दें कि हर 1 सेकंड में 3 बार्बी डॉल बेची जाती हैं. वही हर मिनट 180 डॉल बनाई जाती हैं.