आप ही बता दीजिए कि यह क्या माजरा है??

OMG!

कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी चीजे आ जाती है जिन्हें देखकर हम अचम्भित हो जाते है. जैसे बताइए ये बिल्ली ऊपर जा रही है या नीचे ?? मैं कहता हूँ कि ऊपर जा रही है, लेकिन ध्यान से देखने पर शायद नीचे जा रही है…आपको क्या लग रहा है. आप भी ध्यान से इस फोटो को देखो और बताओ कि आखिर यहां चल क्या रहा है?