आबादी नियंत्रण को लेकर बोले गिरिराज, दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर लगे रोक

Society

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर आबादी के नियंत्रण का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की सख्त जरूरत है. मंत्री का कहना था कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत बचाए रखने के लिए जरूरी है कि सभी धर्मों के लोगों पर दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की पाबंदी लगे.

उन्होंने कहा कि भारत में हर साल ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या जितनी आबादी जुड़ती है और भारतीय दुनिया की कुल आबादी का 17 फीसदी है. उनके मुताबिक इस समस्या के चलते प्राकृतिक संसाधन तेजी से घट रहे हैं. नोटबंदी लागू होने के बाद गिरिराज सिंह ने कहा था कि देश में नसबंदी अभियान चलाया जाना चाहिए.

इससे पहले उन्होंने हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दी थी. गिरिराज सिंह ने राम मंदिर पर भी अपनी राय रखी. उनका दावा था कि मंदिर 200 फीसदी अयोध्या में ही बनेगा. सिंह के मुताबिक तुष्टिकरण की राजनीति ऐसा होने से नहीं रोक पाएगी.