आमिर खान आज ना सिर्फ एक बड़े सुपरस्टार हैं बल्कि वो आज के ब्रांड भी बन चुके हैं और खुद को भुनाने के लिए वो और ब्रांड्स के साथ भी जुड़ रहे हैं. खबर है कि अब आामिर नेटफ्लिक्स के साथ 500 करोड़ की डील करने जा रहे हैं.
इससे नेटफ्लिक्स आमिर खान प्रोडक्शंस के अंतर्गत बनने वाली फिल्मों के राइट्स खरीदेगा यानि नेटफ्लिक्स आमिर की ज्यादातर फिल्मों के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के साइट्स खरीदेगी.इस तरह आमिर अपने को-स्टार्स के सामने नया रिकॉर्ड बनाने वाले हैं.
बता दें कि कुछ वक्त पहले नेटफ्लिक्स ने आमिर की आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ के डिजिटल राइट्स खरीदने के लिए 120 करोड़ रुपये का ऑफर आमिर को दिया था और अब इस डील में इस फिल्म को भी शामिल किया जाएगा.