आमिर खान ने किया अनुष्का को फिल्म से बाहर

Entertainment

देखा जाए तो अपनी फिल्मो के जरिये आज भी लाखो करोड़ो लड़कियों के दिलो पर राज करने वाले आमिर खान का एक सिद्धांत है की वो साल में सिर्फ एक ही फिल्म में काम करते है। दर्शको को उनकी फिल्मो का बड़ी बेसब्री के साथ इंतज़ार रहता है। पिछले दिनों भारत सरकार के ‘अतुल्य भारत’ अभियान से देश की छवि को सशक्त कर चुके आमिर पिछले दिनों असहिष्णुता पर अपने बयान के चलते विवादों में रहे है।

Image result for anushka sharma,thug of hindostan,aamir khan,

बहरहाल आपको उनकी एक पूर्व की सफलतम फिल्म ‘दंगल’ के बारे में तो पता ही है जिसमे आमिर खान ने काफी मेहनत की थी जिसका परिणाम भी यह रहा था की फिल्म कमाई के मामले में काफी सक्सेस फूल रही थी।

दंगल के बाद आमिर अब अपनी अन्य फिल्मो में व्यस्त है हम बात कर रहे है आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बारे में तो जनाब पहले इस फिल्म में अनुष्का शर्मा का भी नाम सामने आया था लेकिन हमारे आमिर खान साहब ने उन्हें इस फिल्म से चलता करा दिया है क्योंकि आमिर खान का यह हमेशा से ही सिद्धांत रहा है की आमिर अब किसी भी फिल्म में अपनी पुरानी हीरोइनों को दोहराना नहीं चाहते।