आलिया को नहीं है नेशनल अवार्ड मिलने का गम

Entertainment

इस साल के सारे अवार्ड में भले बेस्ट एक्टर का अवार्ड अलग अलग एक्टर्स को मिला हो लेकिन बेस्ट एक्ट्रेस का हर अवार्ड उड़ता पंजाब के लिए आलिया भट्ट के नाम रहा. हर किसी को यही लग रहा था कि आलिया भट्ट ही नेशनल अवार्ड अपने नाम करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने शानदार जवाब दिया. आलिया भट्ट ने कहा कि “प्लीज.. मुझे बिल्कुल भी नेशनल अवार्ड ना पाने का दुख नहीं है.

लोगों को फिल्म पसंद आई और अभी तो बहुत समय है मेरे पास. मुझे बुरा नहीं लगा और आप भी बुरा मत महसूस कीजिए.” आलिया भट्ट को हाल में ही लोकमत अवार्ड मिला है और उन्हें इस बात की बेहद खुशी है. जब उनसे पूछा गया कि वो अगली फिल्म की शूटिंग कब शुरू कर रही हैं तो आलिया ने मुस्कुराते हुए कहा कि “यहीं पर रणबीर भी हैं.

आप उनसे ही पूछ लीजिए कि वो कब दत्त बायोपिक की शूटिंग खत्म कर रहे हैं ताकि हम ड्रैगन पर काम शुरू कर सकें.” वैसे आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दत्त बायोपिक खत्म होने के बाद ड्रैगन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जिसे डायरेक्ट अयान मुखर्जी करेंगे और लिखा भी उन्होंने ही है.इसमें साथ ही अमिताभ बच्चन भी होंगे.