ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के लिए हीरोइनअभिनेत्री ही नहीं मिल रही है जबकि इसमें अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे सितारे हैं, यश राज फिल्म्स जैसा बैनर है, जिनके साथ काम करने के लिए अभिनेत्रियां एक पैर पर तैयार हो जाती हैं. आमिर ने खुद आलिया भट्ट से निवेदन किया था कि वे यह फिल्म करें. खबर आई थी कि आलिया भट्ट ने फिल्म कर सकती हैं, लेकिन आलिया भट्ट ने स्क्रिप्ट पढ़ कर फिल्म करने से मना कर दिया. सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में हीरोइन के लिए करने को कुछ भी नहीं है, लिहाजा आलिया भट्ट ने फिल्म ठुकरा दी.
आलिया भट्ट इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रही हैं. युवा पीढ़ी की नायिकाओं में उन्हें अत्यंत प्रतिभाशाली माना जाता है. वे अपने प्रशंसकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझती हैं, लिहाजा ऐसी कोई भी फिल्म नहीं करना चाहती जिसमें उनकी भूमिका देख उनके फैंस निराश हो. बॉलीवुड से जुड़े एक सूत्र ने बताया ‘आमिर-अमिताभ और यश राज बैनर की फिल्म करना किसी भी हीरोइन का ख्वाब होता है, लेकिन आलिया भट्ट ने इसे ठुकरा कर दिखा दिया कि वे अपने करियर के प्रति कितनी गंभीर हैं.’
गौरतलब है कि इस फिल्म में निर्माता आदित्य चोपड़ा ने वाणी कपूर का नाम सुझाया था. वाणी उनके बैनर की दो फिल्में ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘बेफिक्रे’ कर चुकी हैं. दोनों ही फिल्में असफल रही हैं और आदित्य ने जिद ठान ली है कि वे वाणी को सफलता दिला कर ही मानेंगे. आमिर खान को वाणी पसंद नहीं हैं. उन्होंने श्रद्धा कपूर का नाम सुझाया, लेकिन श्रद्धा कपूर को भी भूमिका पसंद नहीं आई. साथ ही श्रद्धा एक बार यश राज फिल्म्स से अनुबंध तोड़ चुकी हैं जिसके कारण आदित्य उनसे नाराज भी हैं. श्रद्धा पर भी बात नहीं बनी तो आलिया भट्ट को आमिर खान ने फिल्म ऑफर की. अब आलिया भट्ट भी ना बोल चुकी है तो एक बार फिर हीरोइन की तलाश शुरू हो गई है.