आलिया ने यूथ के लिए लिखा एक ओपन लैटर

Entertainment

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे यंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं. बहुत ही कम समय में आलिया ने बॉलीवुड में ना ही अपने पैर जमाए बल्कि अपने अभिनय से लाखों लोगो का दिल जीता. और अब आलिया ने यूथ के लिए एक ओपन लैटर लिखा है जो की बहुत इंस्पायरिंग हैं.

शाह रुख़ ख़ान के साथ फ़िल्म डिअर ज़िन्दगी में आलिया ने एक डिप्रेस्ड लड़की किआरा का किरदार निभाया था जो ज़िन्दगी में हो रही परेशानियों से उलझी हुई थी लेकिन डॉ. जहांगीर ख़ान (शाह रुख़ ख़ान) उन्हें अपनी ज़िन्दगी से प्यार करना सिखाते हैं. डिअर ज़िन्दगी के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर की ख़ुशी में कुछ ऐसा ही इंस्पायर करने वाला लैटर आलिया ने भी लिखा है जिसे यूथ को तो सच में पढना चाहिए.

आलिया भट्ट की फ़िल्मों की बात की जाए तो वो पिछली बार वरुण धवन के साथ फ़िल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में नज़र आई थी. और अब आलिया रणबीर कपूर के साथ आयान मुख़र्जी की सुपर हीरो फ़िल्म ड्रैगन में नज़र आने वाली है.