आपने इंटरनेट पर बहुत सी बिल्लयों के फोटो या वीडियो या गिफ देखी होंगी. हो सकता है आपने बिल्लियों के कॉमेडी वीडियो भी बहुत देखे होंगे जो इंटरनेट पर मौजूद है. लेकिन बीते दिनों में इंटरनेट पर इंसानी हाथ वाली बिल्ली ने सबकी नज़रें अपनी तरफ़ खींच ली थीं.
इन तस्वीरों में बिल्ली के नकली हाथ लगे थे, वो भी इंसान के. इन तस्वीरों को ट्विटर पर Emma नाम की महिला ने शेयर किया.Emma का कहना था कि ये तस्वीरें उसे Tumblr से मिली हैं और वो नहीं जानती कि ये किसने ली हैं. इस बिल्ली की तस्वीरें देखते ही करीब 1 लाख लोगों ने Emma के ट्वीट को Retweet किया. अब आप ही बताइए कि यह क्यूट है या नहीं.