छत्तीसगढ़ के रायपुर में पक्षी के टकराने की वजह से एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का मामला सामने आया है. दरअसल एक विमान से पक्षी के टकरा जाने से के कारण उसे रायपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-252 ने जैसे ही रायपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भरी,उसके कुछ ही देर बाद विमान के अगले हिस्से से एक पक्षी टकरा गया.
पक्षी के टकराने की आवाज इतनी तेज थी कि पायलट समेत विमान में बैठे सभी यात्री अचानक सहम गए. आवाज और हादसे से घबराए पायलट ने एटीसी से संपर्क कर तुरंत विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी.
इसके बाद विमान को रायपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा. लैंडिंग सकुशल रही और सभी यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.