इंडियाज असली चैंपियंस का हिस्सा बनने पर रोमांचित सुनील

Entertainment

अभिनेता सुनील शेट्टी को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है. 2007 में सुनील शेट्टी ने टीवी रिअलिटी शो ‘बिगेस्ट लूजर जीतेगा’ को होस्ट किया था. अब एक बार फिर वे होस्ट के रूप में टीवी पर वापस आ रहे हैं. सुनील शेट्टी का कहना हैं कि मैं ‘इंडियाज असली चैंपियंस’ का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हूं. मैं प्रतियोगियों की शक्ति का प्रशिक्षण करूंगा, जिससे वे अतिरिक्त दूरी तक जा सकें.

Image result for sunil shetty,india's asli champion,tv show,host,

इस शो में प्रतियोगियों की न सिर्फ शारीरिक फिटनेस देखी जाएगी, बल्कि उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प का भी परीक्षण किया जाएगा. इस शो के बारे में चैनल के मार्केटिंग हेड राजेश अय्यर ने कहा, ‘हमें फिटनेस का ध्वजवाहक होने में खुशी है. सुनील शेट्टी इसमें खुद मेजबान हैं.

Image result for sunil shetty,india's asli champion,tv show,host,

उनका ज्ञान, अनुभव और फिटनेस का जुनून उन्हें शो का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त विकल्प बनाता है.’ इससे पहले भी कई फिल्मी सितारें छोटे पर्दे का रूख कर चुके हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरूख खान हो या फिर सलमान खान सब को छोटे पर्दे पर सफलता मिली हैं.