
‘इंदु सरकार’ पर विरोध से डरे सिनामाघरों के मालिक, सुरक्षा की डिमांड
इमर्जेंसी पर बनी फिल्म ‘इंदु सरकार’ की रिलीज़ डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, इसे लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी बढ़ती नज़र आ रही है। खबर है कि इस सप्ताह यह फिल्म सर्टिफिकेट अपेलेट ट्रिब्यूनल (FCAT) को दिखाया जाएगा।
पिछले दिनों खबर आई कि संजय गांधी की जैविक पुत्री होने का दावा करने वाली एक महिला प्रिया पॉल ने मधुर भंडारकर की इस फिल्म पर तब तक के लिए रोक लगाने की मांग करते हुए बंबई उच्च न्यायालय एक याचिका दायर की है, जब तक कि फिल्म के कुछ हिस्से को हटा नहीं दिया जाता।
कांग्रेस पार्टी को आशंका है कि फिल्म में इंदिरा गांधी, संजय गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं को गलत तरीके से दिखाया गया है। अब इस फिल्म के विरोध में कांग्रेस पार्टी के लोगों का तीखा तेवर देखते हुए पुणे के कुछ खास थिअटर मालिक इसकी रिलीज़ के दौरान सिक्यॉरिटी की मांग रखने की तैयारी में हैं।