आज के दौर में सर पर जिसके बाल न हो उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन जिसके सर पर बाल हैं वे उन्हें बचाए रखने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं. क्योंकि बदलते वक्त के साथ बालों से जुडी कई बीमारियां भी फैल चुकी है. जिसके कारण कम उम्र लोगो के बाल झड़ने लग जाते हैं. लेकिन अगर माहिलाओं की बात करे तो अपने बालों को ख़ूबसूरत और स्वस्थ बनाने के लिए जानें क्या-क्या करती हैं. जैसे महंगे शैंपू, कंडीशन और दूसरे हेयर प्रॉ़डक्ट का इस्तेमाल. जेब को भारी पड़ने वाले सैलून में जाकर हेयर स्पा जाना. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने वालें हैं. जिसके लंबे बाल देख आपको भी चक्कर आ जाएगा.
मोहतरमा का नाम आशा मंडेला है. आशा अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती हैं. जब आशा सड़को पर निकलती हैं तो उन्हें देखने वाले देखते ही रह जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आशा मंडेला नाम की इस महिला के बालों का वजन 20 किलो है और लंबाई 55 फीट है. जब आशा अपने बालों को धोती हैं तो उन्हें 6 बोतल शैंपू और बाल सुखानें में दो दिन का वक्त लगता है. वैसे लंबे बालों से उन्हें दिक्कत तो होती है. लेकिन इन्ही बालों से उन्हें कई हेयर प्रॉडक्ट के एड मिल जाते हैं और उससे आशा मंडेला महीने का 92 हजार से डॉलर से ज्यादा कमाई कर लेती हैं.