भीषण गर्मी से हम सभी परेशान हैं, लेकिन दुनिया में आज भी कुछ इलाकों में इतनी गर्मी पड़ती है कि ये गर्मी कुछ भी नहीं है. अप्रैल शुरू हो गया है और गर्मी ने अपना रूप दिखाना भी शुरू कर दिया है. देश के कई हिस्सों में तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस धरती पर कुछ ऐसी भी जगहे है जहां इंसान जिन्दा भी नहीं रह सकता है. जैसे :-
1. दश्त-ए-लुत(ईरान)
2. दनाकिल रेगिस्तान (इथोपिया)
3. डेथ वैली(अमेरिका)
4. अल अजीजिया (लीबिया)
5. तुरपन (चीन)