हाल ही में जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में जुड़वां बच्चो का एक मामला सामने आया है. इन दोनों बच्चों का पेट एक और सिर दो हैं. डॉक्टर्स की पूरी टीम इसकी सर्जरी करने के लिए सोच विचार कर रही है. यहाँ के पूर्व अधीक्षक और शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग सिंह का कहना है कि बच्चों को आईसीयू वार्ड में रखा गया है और स्वास्थ्य को लेकर लगातार बात की जा रही है.
मामले में एक बच्चा पूरी तरह से विकसित और दूसरा अर्द्ध विकसित बताया गया है. डॉ. अनुराग सिंह का कहना है कि ऐसे कम ही मामले सामने आते है. इन दोनों का हृदय आपस में जुड़ा होने से परेशानी हो रही है. अभी फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन काफी मुश्किल है. उन्होंने बताया की दोनों बच्चों का वजन 3 किलो 700 ग्राम है. दोनों का हृदय आपस में जुड़ा होने से चिकित्सकों के लिए भी सोच का विषय बन गया है.