क्या टि्वटर पर बनाया गया आपका हैंडल या अकाउंट वेरिफाइड है. आपको लग रहा होगा कि भला अकाउंट कैसे वेरिफाइड होता है. अगर आप गौर से देखेंगे तो ट्विटर पर कई यूजर्स के अकाउंट नाम के दायीं ओर आपको नीले रंग का टिक मार्क दिखाई देगा. इस नीले रंग के टिक मार्क का अर्थ है कि वह अकाउंट वेरिफाइड है और यह उसका असली अकाउंट है.
वेरिफिकेशन की वजह से आप किसी नामी व्यक्ति के असली और नकली अकाउंट के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं. अब तो ऐसे हालात बन चुके हैं कि यह नीला टिक मार्क एक स्टेटस सिंबल भी बन चुका है.
तो क्या आप भी अपने ट्विटर अकाउंट को वेरिफाइड बनाना चाहते हैं. हम आपको यहां उसका तरीका बता रहे हैं.
अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए कोई भी ट्विटर यूजर्स अप्लाई कर सकता है. लेकिन इस नीले टिक मार्क को पाने के लिए आपको काफी लंबे चौड़े पैमानों पर खरा उतरना पड़ता है.
अगर आप कोई नामचीन हस्ती हैं, तो आपको यह मार्क आसानी से मिल जाएगा. यहां तक कि ऐसे लोग जो इस दुनिया में अब नहीं हैं, लेकिन वो नामचीन रह चुके हैं, उनके नाम से बनने वाले ट्विटर अकाउंट भी आसानी से वेरिफाइड हो जाते हैं.
इन तरीकों से आप वेरिफिकेशन मार्क हासिल कर सकते हैं:
ट्विटर पर आपका नाम अपने असली नाम या फिर उससे मिलता-जुलता होना चाहिए. यही नियम कंपनी के मामले में भी लागू होता है.
• वेरिफाइड फोन नंबर
* कंफर्म ईमेल आईडी
*व्यक्ति, कंपनी या ब्रांड के बारे में विस्तृत जानकारी
* कंपनी, ब्रांड या अकाउंट यूजर का असली फोटो
* हेडर फोटो
* व्यक्तिगत अकाउंट होने पर जन्म दिवस का उल्लेखन होना चाहिए.
* ट्विटर की प्राइवेसी सेटिंग में पब्लिक ट्वीट्स सेट होना.
verification.twitter.com पर जाकर आपको यह बताना होगा कि आप ऐसा क्या काम करते हैं, जिसके लिए आपके अकाउंट को वेरिफाई किया जाए.
सरकार द्वारा जारी पहचान दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करना. (मसलन, ड्राइवर लाइसेंस या पासपोर्ट)
verification.twitter.com पर दिए गए स्टेप्स को एक के बाद एक करके पूरा करते जाइए.
इसके बाद ट्विटर आपको एक ईमेल भेजकर बताएगा कि आपका अकाउंट वेरिफाइ हुआ है या नहीं. अगर आपका अकाउंट वेरिफाई नहीं होता है तो 30 दिन बाद आप फिर से यही प्रक्रिया दोहराइए.