इन बीमारियों में मददगार साबित होता है मछली का तेल

Lifestyle

इस तरह के मरीज आराम पाने के लिए आमतौर पर स्टेरॉयड दवाओं की अधिक खुराक लेते हैं, मगर यह ज्यादा कारगार नहीं हो पाती है।
अस्थमा से मुकाबले में मछली का तेल मददगार हो सकता है। नए शोध में पाया गया है कि मछली का तेल और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर दूसरे उत्पाद एंटीबाडिज की उत्पत्ति को रोक सकते हैं। यही एंटीबॉडी एलर्जी और अस्थमा की वजह होते हैं।

Image result for मछली का तेल
अमेरिका की रोचेस्टर मेडिकल सेंटर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि गंभीर अस्थमा से जूझ रहे लोग आराम पाने के लिए आमतौर पर स्टेरॉयड दवाओं की अधिक खुराक लेते हैं।

हालांकि यह दवा ज्यादा कारगार नहीं हो पाती है। इसका प्रभावी उपचार विकसित करने के लिए 17 रोगियों के खून के नमूने लिए। फिर प्रयोगशाला में एलर्जी और अस्थमा के कारक इम्यूनोग्लाबिन ई एंटीबॉडी पर ओमेगा-3 के प्रभाव को लेकर परीक्षण किया। इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला।

शोधकर्ता पी फिलिप्स ने कहा कि ओमेगा-3 फैटी एसिड से स्वास्थ्य को दूसरे कई फायदे भी हैं। यह प्रतिरक्षा प्रणाली पर कोई बुरा प्रभाव डाले सूजन पर अंकुश लगा सकता है।