एक्टर इरफान ने पढ़ाई तो इंग्लिश मीडियम में की है लेकिन अब वे हिंदी मीडियम में जाने की तैयारी कर रहे हैं.यह तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.आपको शायद ही यह पता होगा कि इरफान की मां ने झगड़ा करके उन्हें इंग्लिश मीडियम स्कूल में भेजा था.एक्टर इरफान अलग-अलग किरदारों को निभाने में माहिर हैं.
अब उनकी अगली फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ इस साल मई में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं.इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इरफान ने बताया कि, ‘मैं इंग्लिश मीडियम से पढ़ा हूं पर आज भी हिंदी में ही सोच पाता हूं”.इरफान ने अपनी स्कूलिंग को लेकर एक और दिलचस्प बात बताई कि ”मेरी मां ने झगड़ा करके मुझे इंग्लिश मीडियम स्कूल में डाला था’.
पर अब इरफान इंग्लिश को छोड़ हिंदी मीडियम की तरफ रुख कर रहे हैं.जी हां, दरअसल उनकी फिल्म का नाम ‘हिंदी मीडियम’ है जो 12 मई को रिलीज़ होगी.