
इरफान खान स्टारर फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ के पोस्टर हुए रिलीज
बॉलीवुड के एक मंझे हुए कलाकार में शुमार हम बात कर रहे है बॉलीवुड की सफलतम फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के साथ ही साथ और भी बहुत सी सफलतम फिल्मो में अपने शानदार अभिनय की छाप को छोड़ने वाले अभिनेता इरफ़ान खान के बारे में जो कि, एक बार फिर से अपनी नई फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ के कारण सुर्खियों में बन आए है. जी हां बता दे कि एक बार फिर से बॉलीवुड की यह चलती फिरती अभिनय की दुकान इरफ़ान खान जिनका जलवा हॉलीवुड की फिल्मो में भी रहा है. अब बात कर लेते है इरफ़ान खान की आगामी फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ के बारे में तो इरफ़ान खान की इस फिल्म के तीन धांसू पोस्टर भी रिलीज हो गए है. जिसमे की इरफ़ान खान का फिर से अलबेला व अनजाना सा रूप देखने को मिल रहा है. आपको बता दे कि अभिनेता इरफ़ान खान की यह फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ जो कि,10 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी. आज उनकी फिल्म के तीन पोस्टर जारी किए गए है. इस फिल्म से मलयाली एक्ट्रेस पार्वती बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. इरफान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किए हैं. ये पोस्टर काफी अपीलिंग और सस्पेंस से भरे हैं. जिसमें इरफान सूटकेस लिए कहीं जा रहे हैं. पहले पोस्टर में वह लुंगी पहने हैं, उनके पैर में खड़ाऊ है और हाथों से एक रेड ट्रैवल बैग पकड़े नजर आ रहे हैं, जिस पर योगी लिखा है. बैकड्रॉप में मंदिर और पहाड़ हैं. पोस्टर देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म में इरफान देसी लुक में नजर आएंगे. पोस्टर में सर्च टैब में लिखा है- फॉलो योगी सफरनामा. दूसरे पोस्टर में ट्रेन से निकलते हुए दो हाथ दिख रहे हैं. फिल्म के यह तीनो ही पोस्टर सोशलमीडिया साइट्स पर काफी सुर्खियों में चल रहे है.