बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान जिनकी पूर्व की सफलतम फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के बारे में तो आप अच्छे से जानते ही है कि, यह फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही कमाई के मामले में अपना झंडा गाड़ चुकी है. अब एक बार फिर से इरफ़ान खान अपनी एक और फिल्म को लेकर लौंटे है जिसका नाम है ‘करीब करीब सिंगल’. जी हां बता दे की इरफ़ान खान की फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ का पूर्व में कुछ पोस्टर भी रिलीज हुए थे तथा आज इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. अब तक बॉलीवुड में जो लव स्टोरी बनती रही हैं, ये फिल्म उससे अलग हट कर है. फिल्म में फिर से अभिनेता
इरफ़ान खान का अलबेला व अनजाना सा रूप देखने को मिल रहा है. आपको बता दे कि अभिनेता इरफ़ान खान की यह फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ जो कि,10 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी. बात करे अगर फिल्म के ट्रेलर के बारे में तो जनाब बता दे कि, फिल्म के ट्रेलर को देखना वाकई मजेदार है. हर सीन में इरफान छाए हुए हैं. इरफ़ान का कहना है ‘आमतौर में प्रेम कहानियों को लेकर यही बातें होती हैं कि उसमें लोग साथ जीने-मरने का दावा करने लगते हैं. मगर इस फिल्म का थीम है कि साथ में दावे करने की जरूरत नहीं है. बस साथ रहे यही जरूरी है.’
