इलाहाबाद में आज एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। मौत के घाट उतारे गए लोगों में परिवार के मुखिया के साथ ही उसकी पत्नी और दो जवान बेटियां भी शामिल हैं।वारदात इलाहाबाद के नवाबगंज इलाके में जिस जगह हुई है, वह यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का निर्वाचन क्षेत्र है।
घर में मौजूद परिवार के सभी चार लोगों की हत्या किसने और क्यों की है, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। दोनों बेटियों के कपडे अस्त- व्यस्त होने से इस मामले में रेप की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वह रेप, लूट और पड़ोसी के विवाद समेत सभी एंगल पर तफ्तीश कर रही है।
वारदात से नाराज़ लोगों ने पुलिस के रवैये पर नाराज़गी जताई और इलाके के सांसद और सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बुलाए जाने की मांग को लेकर काफी देर तक लाश को नहीं उठने दिया।