इश्कबाज में एक बड़ा ट्विस्ट

Entertainment

शो इश्कबाज में आने वाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आने वाले ट्रैक में फिलहाल प्रियंका और रणवीर का मैरेज ट्रैक दिखाया जा रहा है.पिछले एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि किस तरह अनिका और शिवाय ने कामिनी, माही और रणवीर की चाल को नाकाम कर दिया था, लेकिन कामिनी भी कहां चुप बैठने वाली है.

उसने अब भी यही ठाना है कि वह अनिका को तंग करती ही रहेंगी और इसी दौरान वह शिवाय और अनिका दोनों पर ही गोलियों से वार करने के लिए तैयार हो जाती है, लेकिन अनिका शिवाय के सामने आ जाती है और गोली अनिका को लग जाती है. शिवाय अनिका को लेकर तुरंत अस्पताल दौड़ता है, लेकिन डॉक्टर उन्हें बताते हैं कि अनिका की हालत क्रिटिकल है और अब वह कोमा में चली गयी है.

शिवाय यह सुन कर दंग रह जाता है और बहुत रोने लगता है, लेकिन वह तय करता है कि वह हर हाल में अनिका को होश में लाकर ही रहेगा.इसी दौरान वह अनिका से अपने मन की बात भी कह देगा कि वह उससे बहुत प्यार करता है. अब देखना यह है कि क्या शिवाय का प्यार अनिका की सलामती में कारगार साबित होता है या नहीं.