इसलिए लडको को पसंद आती है अपने से बड़ी लड्कियां

OMG!

अक्सर पुरूषों को लेकर यह बात सामने आती है कि आखिर विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षित करने वाली बड़ी उम्र की लडकियां लोगों को आकर्षित क्यों करती है. दरअसल औरतों के प्रति एक अजीब सा आकर्षण पुरूष रखते हैं. यह बात एक शोध से सिद्ध हुई है कि बड़ी उम्र की महिलाओं के प्रति लोगों में अधिक आकर्षण होता है. बड़ी उम्र की महिलाऐं मानसिक और शारीरिक तौर पर अधिक संतुष्टि देती हैं.

जिससे पुरूष अधिक आकर्षित होती हैं. जब इसके पीछे का कारण ज्ञात हुआ तो यह पाया गया कि अधिक उम्र की महिलाऐं अधिक जिम्मेदार होती हैं. ये पुरूषों के मानसिक और शारीरिक संतुलन को अधिक अच्छे से प्रबंधित करती हैं. पुरूषों को एक संतुष्टि भी मिलती है, यही नहीं यौन संबंधों के दौरान इन महिलाओं के साथ पुरूषों का तालमेल भी अच्छा होता है.

जिससे पुरूषों को अपने से अधिक उम्र की महिलाऐं अच्छी लगती हैं. इसका तीसरा कारण है कि करीब 40 से 50 वर्ष की आयु की महिलाऐं पुरूषों को अधिक अच्छी तरह से संतुष्ट कर सकती हैं. ऐसे में उनके प्रति पुरूष अधिक आकर्षित होते हैं.