ये तो सभी जानते है कि हमारा जीवन हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं हमारा समय । समय की कमी सभी के पास होती है इंसान के जीवन में एक-एक मिनट एक-एक सेकेंड का बहुत महत्व होता है लेकिन फिर भी हम लोग समय को बिलकुल भी महत्वपूर्ण नहीं समझते है । गौर करें तो इंटरनेट की दुनिया में १ मिनट और १ सेकेंड में कितने बदलाव अाते हैं ये हम आपको बताते हैं –
हर एक सेकेंड़ में दुनियाभर में 54,962 गूगल सर्च होते हैं यानी महज एक सेकेंड में एक साथ 54 हजार से भी ज्यादा लोग गूगल पर चीजों को खोजते हैं।
फेसबुक की बात करें तो हर एक सेकेंड में 20,000 लोग ऑनलाइन होते हैं और लगभग 25,000 लोग अपना फेसबुक अकाउंट खोलते हैं।
पलक झपकने जितनी देर यानी एक सेकेंड मे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 7,256 ट्वीटस होते हैं।
इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय वीडियो वेबसाइट यूट्यूब पर एक सेकेंड दुनिया भर में 125,639 वीडियो देखे जाते हैं।
एक सेकेंड में 2,5,01,943 ई-मेल दुनिया भर में भेजे जाते हैं।
पूरी दुनिया की 46.1 प्रतिशत आबादी ऑनलाइन है यानी करीब 3.4 अरब लोग।
हर एक सेकेंड में 729 फोटो इंस्ट्राग्राम पर अपलोड होती हैं और Skype पर 2,177 कॉल की जाती हैं।