आपने भी एक राजा वाली कहानी जरुर सुनी होगी जिसमे राजा जिस वस्तु को छूता है वह वस्तु सोने की बन जाती है. यह तो है कहानी की बात लेकिन आज हम एक ऐसी चीज के बारे ने बात कर रहे है जिसे सुनकर आप काफी हैरान होंगे लेकिन यह बात बिलकुल सच है.
हाल ही में एक ऐसी झील के बारे में जानकारी मिली है जिसके पानी को छूने वाला पत्थर बन जाता है.
आपको शायद यह झूठ लगे लेकिन यह बात बिलकुल सही है. यह झील अफ्रीकी देश तंजानिया में मौजूद है और इसे ‘नेट्रान लेक’ के नाम से जाना जाता है. इसमें यदि अगर कोई जीव, पक्षी, बत्तख, सारस, कुत्ता, कौआ या कोई भी गलती से गिर जाता है तो वह पत्थर में परिवर्तित हो जाता है. आप भी देखिए…