इस टापू पर जाने की सोचना भी मत, यहाँ के लोग कर देते है हत्या

OMG!

आज इन्सान जहाँ चाहे जा सकता है क्योकि टेक्नोलॉजी और यातायात ने पूरी दुनिया को आपस में जोड़ दिया है. आज हम जहां चाहे जा सकते है और जिससे मन करे बात कर सकते है. लेकिन इसके बाद भी दुनिया में एक ऐसा टापू भी है, जहां के लोग बाकी दुनिया से हटकर हैं. न तो बाकी की दुनिया से उन्हें कोई मतलब है और न ही वो किसी से संपर्क करना चाहते हैं.

इस जगह का नाम है, सेंटिनल आइलैंड. यहां सेंटिनलीज़ जनजाति के लोग रहते हैं, जिनका आधुनिक मानव सभ्यता से कोई लेना-देना नहीं है. इस जनजाति के लोग इतने आक्रामक हैं कि वे किसी को अपने पास नहीं आने देते. जिसने भी इनके पास जाने की कोशिश की, उसकी हत्या कर देते है.