इस दरिन्दे ने बना डाला बंदर को ही अपनी हवस का शिकार

OMG!

इंसान किस हद तक गिर सकता है इसकी अब कल्पना कर पाना बड़ा मुश्किल है. आज के इस दौर इंसान की गंदी नियत से सिर्फ महिलाएं ही सुरक्षित नही मानी जारही थी लेकिन अब आलम कुछ ऐसा है की महिलाएं तो दूर जानवर भी सुरक्षित नही रह पा रहें हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जिम्बाब्वे में जहां पर एक 23 साल के लड़के ने ऐसी हरकत की सुनने वाले हैरान रह गए. इस लड़के ने अपनी हवस की आग को शांत करने के लिए एक बंदर का रेप कर डाला.

इस रेपिस्ट की चर्चा पुरे जिम्बाब्वे में है और लोग इस की करतूत से हैरान है और परेशान भी की कोई इंसान इस हद तक कैसे गिर सकता है. इस 23 साल को लड़के को अचानक सेक्स करने का मन हुआ और वो निकल गया तलाश में लेकिन जब इसे कोइ नहीं मिला तो उसकी नजर बंदर पर पड़ी और फिर क्या उसने उसे अपनी तरफ खाने की चीज दिखा के बुलाया और फिर उसका रेप करने लगा.

उसने बलात्कार की बात पालपोई के मजिस्ट्रेट के सामने कबूल भी की. कोर्ट में उसे जरा भी झिझक नहीं आई और उसने सबके सामने कहा कि उसने बंदर के साथ रेप किया है. उसने बताया कि 27 अगस्त को ऐसा किया था. जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम मुलिओ है और उसकी उम्र 23 साल है. पुलिस ने बताया कि मुलिओ जब बंदर को अपने हवस का शिकार बना रहा था उस वक्त बंदर के घुटने में चोटें भी आईं. मुलिओ को जेल भेज दिया गया है.