इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को भारी पड़ी गेंदबाजी कोच से दुश्मनी

Sports

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल खान को गेंदबाजी कोच अजहर महमूद से दुश्मनी मोल लेना महंगा पड़ा, जिसके कारण उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाक टीम में शामिल नहीं किया गया. एक अखबार ने अनुसार उसे अनुशासन कारणों से पाक टीम से बाहर किया गया.

उसने दावा किया कि पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान सोहेल की अजहर से झड़प हुई थी. वह कराची किंग्स के लिए खेल रहे थे, जिसमें आर्थर मुख्य कोच और अजहर गेंदबाजी कोच थे.

वहीं मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर के अनुसार सोहेल खान को फिटनेस कारणों से पाकिस्तान टीम से बाहर किया गया है.