क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए उनका आना वाला जन्मदिन बहुत खास होगा. दरअसल 23 अप्रैल को सोनी ईएसपीएन चैनल पर ‘लिटिल मास्टर’ नाम की फिल्म सोनी ईएसपीएन चैनल पर दिखायी जाएगी. यह फिल्म सचिन के उपलब्धियों से भरे सुनहरे करियर पर बनी है. विश्व कप 2011 में भारत की ऐतिहासिक जीत को लेकर इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से खेल और एक व्यक्ति ने कुछ सप्ताह में एक देश के उदय को कैसे पुनर्परिभाषित कर सकता है.
फिल्म के निर्देशक गौतम शर्मा ने कहा, भारतीय क्रिकेट प्रेमियों और सचिन के प्रशंसकों के लिये यह रोचक कहानी होगी. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने सचिन के साथ कुछ समय बिताया और उनसे सुना कि विश्व कप 2011 की जीत उनके लिये क्या मायने रखती है.
उन्होंने कहा, उनके साथियों ने भी उनके साथ की यात्रा का जिक्र किया और बताया कि विश्व कप सचिन को समर्पित करना कितना मायने रखता है. इससे यह शानदार स्टोरी बन गयी है.