IPL के स्टार दिग्गज खिलाड़ी और भारतीय टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि बॉलीवुड अभिनेत्री के बारे में वो क्या चाहत रखते हैं इसका जिक्र है. इस वीडियो में उनसे तीन लोगों के नाम पूछे गए, जिनके साथ वह किसी सुनसान द्वीप पर वक्त बिताना चाहेंगे. इसका जवाब सुनने के बाद हर कोई हैरान और परेशान है.
पहले दो नाम जिन शख्स के सामने आए है वो आना लाजिम सा लगता है वो नाम है टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री तथा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का महती योगदान रहा है, लेकिन भुवनेश्वर की ज़बान से निकले तीसरे नाम ने सभी को हौरान कर दिया, क्योंकि अब तक कभी सामने नहीं आया था कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का.
भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि वो श्रद्धा ने फैन हैं और उनके साथ वो अकेले बीच पर समय बीताना चाहते हैं. गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं, इसलिए उन्हें पर्पल कैप मिला हुआ है.