इस महिला के लटके हुए पेट का वजन ही है 9 किलो

OMG!

आप मोटे और बढ़े हुए वजनी इंसानों के बारे में रोज ही सुनते होंगे, लेकिन किसी के 9 किलो के पेट के बारे में सुना है? अमेरिका में एक ऐसी महिला है जो रोजाना अपने 9 किलो के पेट के साथ जिंदगी जीती है. कैलिफोर्निया की अमांडा रॉबर्ट्स ने लगभग 70 किलो वजन कम किया है. लेकिन वजन कम करने के कारण उनकी त्वचा इतनी ज्यादा ढीली हो गई है कि वह किसी थैले की तरह लटकती रहती है.

इस महिला शरीर पर लगभग 9 किलो लूज स्किन है. इसे हटवाने के लिए उन्होंने एक पेज भी शुरू किया है ताकि ऑपरेशन के लिए पैसे इकट्ठा किए जा सकें. महिला का कहना है कि उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह खुद ऑपरेशन करा सकें या फिर लोन ले सकें.

अमांडा को अपने पेट से कोई शिकायत नहीं है. उनको इससे कोई शर्मिंदगी नहीं होती है. बल्कि वह खुद अपनी तस्वीरे सोशल साइट्स पर डालती हैं ताकि लोगों को जागरूक कर सकें.

अक्सर लोग उनसे सवाल करते हैं कि क्या उनका यह पेट नकली है. या फिर वह इस लूज स्किन के साथ कपड़े कैसे पहनती हैं. यह महिला इन सभी का जवाब इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को भेजती हैं.