इस महिला को है अनोखी बीमारी, जिसके कारण वह हो गई गंजी

OMG!

दुनिया में अनोखे शौक वाले लोगों की कमी नही है. ऐसा ही एक अनोखा शौक है 32 वर्षीय महिला वेंडी क्लेर्क को. इस महिला को अपने बाल नोचने का इतना शौक है. इस शौक के चलते वेंडी गंजी हो गई हैं. वेंडी को पिछले 20 वर्षों से अपने बाले नोचकर उखाडऩे की बीमारी है. इस बीमारी के कारण वेंडी अब पूरी तरह सं गंजी हो चुकी हैं. अब वेंडी अपना सिर ढकने के लिए विग का प्रयोग करती है. वेंडी जब 11 साल की थी तब से ही उसे यह बीमारी लगी.इस बीमारी को ट्रिकोटिलोमेनिया कहा जाता है.

वेंडी के अनुसार उसे उस वक्त पता ही नहीं चला कि उसे कब इसकी आदत पड़ गयी और यह आदत एक बीमारी में बदल गयी. उम्र के साथ-साथ बाल नोंचने का यह जुनून भी बढ़ता गया. टीनएज में आकर उसे पता चला कि यह एक बीमारी है.