इस महिला ने अपने घर में पाल रखे है 41 कुत्ते

OMG!

हर घर के किसी न किसी मेंबर को कुत्ते पालने का शोक तो होता ही है, उन कुत्तो की संख्या एक दो या फिर चार हो सकती है, लेकिन क्या आपको पता है किसी को कुत्ते पालने का इतना शोक है की वह अपने घर में एक दो नहीं बल्कि पुरे 41 कुत्ते पाल रखे है. लीन एवर्ट नामक इस महिला जो बर्न्सले की रहने वाली है. इस महिला को कुत्तो से इतना लगाव है की इस महिला ने अपने घर में 41 कुत्ते पाल रखे है. जिसमे 25 कुत्ते फ्रेंच बुलडॉग ,10 बुल टेरियर्स चाइनीज और क्रिस्टेंड चिहुआहुआ है .

लीन को कुत्तो से इतना लगाव है की उन्होंने अपना घर कुत्तो के नाम करना चाहती है. लीन की एक बेटी भी है लीन कहती है की पहले में अपनी जायदात इन कुत्तो के नाम क्री गई और फिर बाकि अपनी बेटी के नाम करुँगी . लीन के अनुसार कुत्तो की देखभाल पर एक लाख रूपये प्रतिमाह खर्च होता है.