जापान का पहला नेकेड रेस्टोरेंट जहां कपड़े पहनना मना होगा अगले महीने राजधानी टोक्यो में खुलने जा रहा है. इसके नियम बेहद क्रूर हैं|
दरअसल यहां आने वाले मेहमानों को रेस्टोरेंट में घुसने से पहले वजन करना होगा. अगर वे ज्यादा मोटे पाए गए, तो उन्हें बाहर निकाल दिया जाएगा।
टोक्यो में खुलने जा रहे रेस्टोरेंट में उम्र की भी पाबंदी कड़ाई से लागू की जाएगी. इसका नाम द अमृता है, जो एक भारतीय नाम है. इसमें सिर्फ 18 से 60 साल की उम्र के बीच के ग्राहकों को प्रवेश दिया जाएगा और उससे पहले उन्हें अपने कपड़े जमा कराकर रेस्टोरेंट द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले कागज के बने अंडरगार्मेंट्स पहनने होंगे
जापान में शुरू होने वाले नेकेड रेस्टोरेंट में प्रवेश के नियम काफी कड़े हैं. यहां मोटे और शरीर पर टैटू वाले लोगों को एंट्री न देने की बात कही गई है|