किसी किसी के लिए संगीत एक जुनून जैसा होता है. इसकी धुन की मस्ती में कुछ लोग तो एकदम खो जाते हैं. कुछ तो मस्ती में इतने डूब जाते हैं कि वो अपने चारों तरफ़ के माहौल से एकदम बेखबर हो जाते हैं और अपनी सुधबुध खो देते हैं.
ऐसा ही एक नज़ारा आजकल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसमें Boston, Massachusetts के एक बैंड ‘Boston Crusaders Drum and Bugle Corps.’ में काम करने वाली एक Keyboard Player एक समारोह में प्रदर्शन करते समय अपने आस-पास के माहौल में इस तरह डूब गयी कि जब वो अपना Keyboard चला रही थी, तो ऐसा लग रहा था जैसे उस पर कोई भूत सवार हो गया हो.