सोचिए कि आप किसी लड़के से बहस कर रहे हों और उसके गुस्से में आते ही लोहे की चींजे उड़कर उससे चिपक जाएं. बिल्कुल आयरनमैन स्टाइल में तो क्या कहेंगे? भले ही ये सुनने में अजीब लगे, पर तुर्की में रहने वाला सिर्फ 9 साल का बच्चा मेहमत असल में चुंबकीय शक्तियों से लैस है. वो जब भी गुस्सा करता है, तो आस पास रखी लोहें की चीजें उससे चिपक जाती हैं.
मेहमत अपने पिरा हुसैन और मां आयसू के साथ तुर्की के अंताल्या शहर में रहता है, जो तुर्की के दक्षिणी पश्चिमी तटीय इलाके में पड़ता है. महज 9 साल की उम्र में तुर्की का यह बच्चा ऐसा चमत्कार कर दिखाता है कि लोग दांतो तले उंगली दबा लें. मेहमत के पिता ने कहा कि वो खेलों में अच्छा है और स्कूल में भी बेहतर प्रदर्शन करता है. उसे किसी तरह की अन्य परेशानियां भी नहीं है. वो आम जिंदगी जीता है, पर गुस्से में आते ही खास बन जाता है.