इस लड़के ने गर्लफ्रेंड पर ही आजमा डाले सारे मूव्स

OMG!

ब्रिटेन के जो वेलर ने WWE (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) के सारे खतरनाक स्टंट को अपनी गर्लफ्रेंड के ऊपर आजमा डाले है. इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड जिसका नाम वैरिनिका मेरेल भी इन खतरनाक स्टंट को फुल एंज्वॉय करती दिखी. मेरेल एक म्यूजिशियन हैं. इस वीडियो की सबसे रोचक बात यह है कि इस मूव के लिए एक ही टेक लिया गया है. ये वे मूव्स हैं, जो WWE के फाइटर्स जैसे जॉन सीना, अंडरटेकर, ट्रिपल-एच जैसे ट्रेंड रेसलर अपने विपक्षी फाइटर पहलवान पर लगाते हैं.

वीडियो में जो और उनकी गर्लफ्रेंड कहीं से भी नॉन प्रोफेशनल नहीं लग रही हैं. इसे उन्होंने बखूबी अंजाम दिया है. इस वीडियो को सिर्फ यूट्यूब पर अब तक एक करोड़ 95 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. बता दें कि जो एक यूट्यूब सेलिब्रिटी माने जाते हैं. यूट्यूब के चैनल पर उनके करीब 25 करोड़ से भी अधिक फॉलोअर्स हैं।