ईद में चिड़ियाघर भी रहा गुलजार

Lifestyle

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में ईद के मौके पर करीब 26 हजार दर्शकों ने प्राणि उद्यान की सैर की। प्राणि उद्यान के निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि ईद के उपलक्ष्य में प्राणि उद्यान में दर्शकों का हुजूम उमड़ पडा। करीब 26 हजार दर्शकों ने प्राणि उद्यान की सैर की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष वन्य जीवों एवं दर्शकों की सुरक्षा के लिए भी विशेष इन्तजाम किये गये। प्राणि उद्यान में पयाüप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस तथा पीएसी के जवान तैनात किये गये थे।

इसके अलावा प्राणि उद्यान की सुरक्षाकमिüयों, चौकीदारों, कीपरों तथा अन्य स्टाफ को जगह-जगह तैनात किया गया था तथा भीड़-भाड़ वाले वन्य जीवों के बाड़ों पर अलग से विशेष सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे। दर्शकों को नियंत्रित करने तथा जागरूक करने के लिए जू वॉलेन्टियस की मदद भी ली गयी।

उन्होंने बताया कि दर्शकों ने यहां की सुविधा तथा वन्य जीवों को देखने का आनन्द लिया। इसके अलावा हुक्कू बन्दर, चिम्पान्जी, बब्बर शेर, व्वाइट टाइगर, जेब्रा, जिराफ, नीले-पीले मकाऊ, रंग-बिरंगे पक्षी आदि आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे। मछलीघर में भी भीड़ रही। बच्चों द्वारा झूला पाकü में झूलों का खूब आनन्द लिया गया। इसके साथ-साथ दर्शकों ने बालरेल की सवारी कर आनन्द उठाया। बालरेल स्टेशन पर दशüकों की भीड बालरेल का इन्तजार करती नजर आयी।

प्राणि उद्यान के निदेशक ने बताया कि दर्शकों की सुविधा के लिए इस वर्ष नर ही मुख्य द्वार पर आठ टिकट काउन्टर कर दिये गये जिनमें से दो काउन्टर सिर्फ महिला दर्शकों के लिए थे तथा डालीबाग गेट पर एक की जगह दो टिकट काउन्टर कर दिये गये हैं। इससे भीड़ के बावजूद दर्शकों को टिकट का इन्तजार नही करना पड़ा और न ही कहीं भीड़ की स्थिति बन पायी। अनेक दर्शकों द्वारा इस बात की काफी सराहना की गयी कि इससे उनका समय तो बचा साथ ही प्राणि उद्यान घूमने के लिए लम्बी-लम्बी टिकट की लाइन में भी नहीं लगना पड़ा।

श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने और क्षेत्रीय वनाधिकारी पीयूश मोहन श्रीवास्तव ने पूरे दिन प्राणि उद्यान में घूम-घूम कर निरीक्षण किया जिससे प्राणि उद्यान की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रही। उन्होंने बताया कि प्राणि उद्यान के कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए थे कि प्राणि उद्यान आये दशüकों को किसी भी तरह की कोई भी कठिनाई या परेशानी न हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जाय।